सान्या मलहोत्रा की जीवनी विवरण (Sanya Malhotra Biography in Hindi): सान्या मलहोत्रा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और डांसर है, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम करती है | इनका जन्म भारत में हुआ है और ये अभी भारत की राजधानी दिल्ली में रहती है | सान्या मलहोत्रा की पहली डेब्यू फिल्म ‘दंगल’, जो साल 2016 में क्रिसमस के मौके पे सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी |

इन्होनें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान पहली डेब्यू फिल्म ‘दंगल’ से बनाई और इस फिल्म में इनके साथ लीड रोल में आमिर खान, साक्षी तंवर, जुगल हंसराज और सना खान भी मौजूद थे |
सान्या मलहोत्रा की निजी जीवन (Sanya Malhotra Personal Life): सान्या मलहोत्रा की अगर निजी जीवन की बात करे तो ये अपनी फैमिली से बहुत प्यार करती है और उन्हीं के साथ हर साल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते है |
सान्या मलहोत्रा की फिल्म (Sanya Malhotra Movie List): भारतीय फिल्म अभिनेत्री सान्या मलहोत्रा ने अपने फिल्म कैरियर में एक ही फिल्म अभी तक किया है और उस फिल्म का नाम है दंगल (2016).
Note: सान्या मलहोत्रा की जीवनी (Sanya Malhotra Biography in Hindi) के बारे में आपने पढ़ा और उनके बारे में कुछ जानकारियां हासिल की, अगर आपको भी सान्या मलहोत्रा की जीवनी (Sanya Malhotra Biography in Hindi) से सम्बंधित कुछ भी जानकारियां पता है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर या मेरे ई-मेल आईडी पे लिखकर आप भेज सकते है |