इस वैलेंटाइन डे, वेलकम टू न्यू यॉर्क का नैन फिशल गए विडियो सोंग रिलीज हुआ | इस गाने को पूजा एंटरटेनमेंट म्यूजिक कंपनी ने 12 फरवरी 2018 को रिलीज किया है | यह एक रोमांटिक सोंग है और इस गाने को बेहद ही खुबसूरत तरीके से गाया है पायल देव ने जबकि संगीत दिया है साजिद-वाजिद ने | नैन फिशल गए विडियो सोंग को बेहद ही खुबसूरत तरीके से लिखा है कौसर मुनीर ने |

फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क का यह तीसरा गाना है इससे पहले सुरों का बादशाह दिलजीत दोसांझ की आवाज में “पंत में गन” और राहत फतेह अली खान की आवाज में “इश्तेहार” रिलीज हुई थी और ये दोनों गाने हिट रही है |
नैन फिशल गए विडियो सोंग को फिल्माया गाया है सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के बीच | यह बेहद ही खुबसूरत सोंग है और इस गाने को देखने से पता चलता है की एक बार फिर से इन दोनों ने मैजिक क्रिएट करने की कोशिश की है. वेलकम टू न्यू यॉर्क एक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, करण जौहर और बोमन ईरानी नजर आएंगे |
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है फिल्म निर्देशक चक्री टोलेती ने जबकि प्रोडूस किया है वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने | यह फिल्म 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी |