कादर खान की जीवनी (Kader Khan Biography in Hindi): कादर खान एक इंडियन फिल्म अभिनेता, कॉमेडियन, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट और डायलॉग राइटर है, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम करते है | इन्होने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब तक 300 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किए है और इनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘दाग’ जो साल 1973 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी |
कादर खान का जन्म 12 नवम्बर 1937 में काबुल, अफगानिस्तान में हुआ था और इनके फैमिली की बात करे तो इनके पिता का नाम अब्दुल रहमान खान और माँ का नाम इकबाल बेगम, जो पिशिन, ब्रिटिश इंडिया (जो अभी बलोचिस्तान, पाकिस्तान) से बिलोंग करती थी | कादर खान के तीन भाई शम्स उर रहमान, फजल रहमान और हबीब उर रहमान थे |
इन्होने अपनी स्कूल की पढ़ाई लोकल म्युनिसिपल स्कूल से किया और उसके बाद इन्होने इस्माइल युसूफ कॉलेज से ग्रेजुएट की पढ़ाई की | कादर खान ने ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग में मास्टर डिप्लोमा किया |
कादर ने 300 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किए है, इसके अलावा इन्होने हिन्दू और उर्दू में 250 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे है | बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने कादर खान को फिल्म रोटी (1974) के लिए डायलॉग लिखने के लिए एक लाख बीस हजार रुपये अपने हाथों से दिया था |
इन्होने अनेको बहुमुखी बॉलीवुड फिल्म अभिनेताओं के साथ काम किए है जैसे – जीतेन्द्र, फिरोज खान, अमिताभ बच्चन और गोविंदा | इनके अलावा इन्होने बहुत सारे फिल्मों में पिता, चाचा, भाई, विलन, गेस्ट एक्टर और कॉमेडियन का रोल निभाए है |
कादर खान की निजी जीवन (Kader Khan Personal Life): बॉलीवुड फिल्म अभिनेता कादर खान की फैमिली में इनके तीन बेटे – सरफराज खान, शाहनवाज खान और तीसरे बेटे कनाडा में रहते है | इनके बेरे सरफराज ने अनेको हिंदी फिल्मों में काम किए है |
कादर खान की फिल्म (Kader Khan Movie List): बॉलीवुड फिल्म अभिनेता कादर खान ने अपने फिल्म कैरियर में बहुत सारे हिंदी फिल्मों में काम किए है, यहाँ पे कुछ हिट फिल्मों के नाम – दाग (1973), आदालत (1976), परवरिश (1977), सुहाग (1979), लावारिस (1981), नसीब (1981), कुली (1983), गंगा तेरे देश में (1988), प्यार का देवता हम (1991), साजन (1991), माँ (1992), दौलत की जंग (1992), बोल राधा बोल (1992), अंगार (1992), आँखें (1993), आशिक आवारा (1993), रंग (1993), धनवान (1993), अंदाज (1994), आतिश: फील द फायर (1994), राजा बाबु (1994), साजन का घर (1994), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), औलाद (1994), द डॉन (1995), कुली न.1 (1997), हलचल (1995), वीर (1995), साजन चले ससुराल (1996), सपूत (1996), शपथ (1997), सनम (1997), नसीब (1997), जुदाई (1997), हीरो न.1 (1997), दीवाना मस्ताना (1997), आंटी न.1 (1998), दुल्हे राजा (1998), बड़े मियां छोटे मियां (1998), सिर्फ तुम (1999), राजाजी (1999), हसीना मान जाएगी (1999), जानवर (1999), धड़कन (2000), मुझसे शादी करोगी (2004) और हेरा फेरी 3 (2017).
मुझे बिस्वास है Kader Khan Biography in Hindi और इनसे related information आपको पसंद आया होगा, अगर आपको Kader Khan Biography in Hindi article पसंद आया हो तो आप please हमारे Facebook, Twitter और Google+ page को like जरूर करे |