जिमी शेरगिल की जीवनी (Jimmy Shergill Biography in Hindi): जिमी शेरगिल का पूरा नाम जसजीत सिंह गिल है जिनका जन्म 3 December 1970 को Uttar Pradesh के Gorakhpur जिले में एक छोटे से गाँव Deokahia में हुआ था | यह एक Indian film actor और producer भी है, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड हिंदी और पंजाबी फिल्मों के लिए काम करते है | जिमी शेरगिल की पहली फिल्म ‘Maachis’, जो साल 1996 में सिनेमाघरों में release हुई थी, लेकिन इन्होने फिल्मों में अपनी पहचान यश राज की फिल्म्स ‘मोहब्बतें (2000) और मेरे यार की शादी है (2002) से बनाई |

Indian film अभिनेता जिमी शेरगिल की पारिवारिक जीवन परिचय की बात करे तो ये अपना जन्मदिन हर साल 3 December को अपनी पूरी फैमिली के साथ मनाते है | इनका जन्म एक शिख फैमिली में हुआ है और इनके पिता का नाम Sathyajeet Shergill और भाई का नाम Aman Shergill है |
इन्होने अपनी पढ़ाई St. Francis’ College, Lucknow से कुछ सालो तक किया और उसके बाद Punjab चले गए | साल 1995 में, इन्होने The Punjab Public School, Nabha से पढ़ाई की उसके बाद इन्होने Bikram College, Punjabi University, Patiala में दाखिला लिया |
जिमी ने अपनी फिल्म कैरियर की शुरुवात साल 1996 की हिंदी फिल्म ‘Maachis’ से किया और इस फिल्म में इनके performance को positive review मिले उसके बाद इन्होने एक से बढ़कर हिट फिल्में की जैसे मोहब्बतें, दिल है तुम्हारा, हासिल, मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस., अ वेडनेसडे !, माय नेम इज खान, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर आदि
जिमी शेरगिल की निजी जीवन (Jimmy Shergill Personal Life): Bollywood film actor Jimmy Shergill की निजी जीवन की बात करे तो इन्होने शादी अपनी girlfriend Priyanka से साल 2001 में की और इन दोनों कपल्स के एक बेटे हुए जिनका नाम Veer Shergill है |
जिमी शेरगिल की फिल्म (Jimmy Shergill Movie List): Bollywood film अभिनेता जिमी शेरगिल ने अपने फिल्म कैरियर में बहुत सारे हिट फिल्में की जैसे माचिस (1996), मोहब्बतें (2000), मेरे यार की शादी है (2002), दिल है तुम्हारा (2002), हासिल (2003), मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. (2003), अग्निपथ (2004), चरस (2004), हम तुम (2004), सिलसिले (2005), टॉम डिक एंड हैरी (2006), लगे रहो मुन्ना भाई (2006), अ वेडनेसडे ! (2008), माय नाम इज खान (2010), तनु वेड्स मनु (2011), गेम (2011), साहेब बीवी और गैंगस्टर (2011), डेंजरस इश्क (2012), साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स (2013), स्पेशल छब्बीस (2013), बुलेट राजा (2013), फुगली (2014), बैंग बैंग (2014), तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015), ट्रैफिक (2016) और शोरगुल (2016).
Note: जिमी शेरगिल की जीवनी (Jimmy Shergill Biography in Hindi) के बारे में आपने पढ़ा और उनके बारे में कुछ जानकारियां हासिल की, अगर आपको भी जिमी शेरगिल की जीवनी (Jimmy Shergill Biography in Hindi) से related कुछ भी information पता हो तो आप नीचे comment box में लिखकर बता सकते है या मेरे ई-मेल आईडी पे लिखकर आप send कर सकते है |