पूजा एंटरटेनमेंट म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया इश्तेहार विडियो सोंग | इस गाने को लिया गया है बॉलीवुड 3D कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क‘ से | इस गाने को गाया है लीजेंडरी सिंगर राहत फतेह अली खान और ध्वनी भानुशाली ने जबकि बेहद ही खुबसूरत संगीत से सजाया है समीर टंडन ने | इस गाने को बेहद ही खूबसूरती से लिखा है चरंजीत चरण ने |
इश्तेहार विडियो सोंग को फिल्माया गाया है लीजेंडरी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा के बीच | बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क में दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा इस फिल्म में रितेश देशमुख, लारा दत्ता, करण जौहर और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे |
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है चक्री टोलेती ने जबकि प्रोडूस किया है वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीप शिखा देशमुख ने | इस फिल्म की कहानी को लिखा है धीरज रतन ने जबकि बैकग्राउंड संगीत दिया है साजिद-वाजिद और मीत ब्रोस ने |
बॉलीवुड 3D कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क को 23 फरवरी 2018 को पुरे देशभर में रिलीज किया जाएगा, पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले |