दीपक तिजोरी की जीवनी (Deepak Tijori Biography in Hindi) : दीपक तिजोरी एक भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्देशक है, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड हिंदी फिल्मों के लिए काम करते है | इनका जन्म 28 अगस्त 1961 को मुंबई, भारत में हुआ था | इन्होने हिंदी फिल्मों के अलावा टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 1 (2006) में काम किए है | दीपक तिजोरी की पहली डेब्यू फिल्म ‘तेरा नाम मेरा नाम’ जो साल 1988 को थिएटर में रिलीज हुई थी |
इन्होने अपने कॉलेज की पढ़ाई नरसी मोंजी कॉलेज, मुंबई से किया और जब ये कॉलेज में थे तो इन्होने Amateur Theatre Group ज्वाइन कर लिया | बॉलीवुड फिल्म अभिनेता और निर्देशक आमिर खान, आशुतोष गोवारिकर, परेश रावल और विपुल शाह इस ग्रुप में मेम्बर रह चुके है |
दीपक तिजोरी ने अपने फिल्म कैरियर में अनेको हिंदी फिल्मों में काम किए है जिनमें इन्होने सह-कलाकार की भूमिका अदा की है जैसे – आशिकी (1990), खिलाड़ी (1992), जो जीता वही सिकंदर (1992), कभी हाँ कभी ना (1993), अंजाम (1994), गुलाम (1998) और बादशाह (1999) और इन फिल्मों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन्होने अपनी पहचान बनाई |
इन्होने सपोर्टिंग रोल के अलावा कई फिल्मों में मुख्य भूमिका के रूप में भी नजर आये थे जैसे ‘पहला नशा’ जो साल 1993 में रिलीज हुई | दीपक ने पहली बार बतौर निर्देशक के रूप में काम किए फिल्म ‘ऊप्स!’ के लिए और यह फिल्म साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी |
दीपक तिजोरी की निजी जीवन (Deepak Tijori Personal Life): बॉलीवुड फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्देशक दीपक तिजोरी ने शिवानी तिजोरी से शादी की | दीपक तिजोरी की बीवी एक फैशन डिजाइनर है और इनके साले का नाम कबीर सदानंद है, जो एक फिल्म डायरेक्टर है, जबकि दीपक की साली का नाम कुनिका सदानंद लाल है | दीपक तिजोरी की बहन, जो 13 साल की थी और 10 मई 2009 को इनको किडनैप (अपहरण) कर लिया गया कुछ घंटो के लिए |
दीपक तिजोरी की फिल्म (Deepak Tijori Movie List): इन्होने अपने फिल्म कैरियर में अनेको हिंदी फिल्मों में काम किए है, जिनमें कुछ हिट फिल्मों के नाम इस प्रकार है – दिल (1990), आशिकी (1990), अफसाना प्यार का (1991), दिल है की मानता नहीं (1991), सड़क (1991), खिलाड़ी (1992), बेटा (1992), जो जीता वहीँ सिकंदर (1992), पहला नशा (1993), दिल तेरा आशिक (1993), कभी हाँ कभी ना (1994), अंजाम (1994), साजन का घर (1994), गैंगस्टर (1994), नाजायज (1995), राजा (1995), गुलाम (1998), बादशाह (1999), वास्तव: द रियलिटी (1999) और राजा नटवरलाल (2014) आदि |
Note: दीपक तिजोरी की जीवनी (Deepak Tijori Biography in Hindi) के बारे में आपने पढ़ा और उनके बारे में कुछ जानकारियां हासिल की, अगर आपको भी दीपक तिजोरी की जीवनी (Deepak Tijori Biography in Hindi) से related कुछ भी information पता हो तो आप नीचे comment box में लिखकर बता सकते है या मेरे ई-मेल आईडी पे लिखकर आप send कर सकते है |