ब्रह्मानंदम की जीवनी (Brahmanandam Biography in Hindi) : ब्रह्मानंदम कन्नेगंती इन्हें लोग प्यार से ब्रह्मानंदम के नाम से बुलाते है | इनका जन्म 1 फरवरी 1956 को आंध्रप्रदेश में एक छोटे से गाँव वारी पालें में हुआ था | यह एक इंडियन फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन है, जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा के लिए काम करते है | इन्होने अपने फिल्म कैरियर में 1600 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किए है | ब्रह्मानंदम की पहली डेब्यू फिल्म ‘चुत्तालाब्बाई’ जो साल 1986 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी |
इन्होने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान मनी (1993), अन्ना (1994), Anaganaga Oka Roju (1995), Vinodham (1996), Manmadhudu (2002), रेडी (2008), रेबेल (2012), नायक (2013), बलुपू (2013), मिर्ची (2013), Sukumarudu (2013), भाई (2013), येवादु (2014), लीजेंड (2014), Race Gurram (2014), मनम (2014), पॉवर (2014), Aagadu (2014), लिंगा (2014), मास (2015) और सरदार गब्बर सिंह (2016) जैसी हिट फिल्मों से बनाई | जनवरी 2009 में, भारत सरकार की तरफ से इन्हें पद्मा श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है |
ब्रह्मानंदम की निजी जीवन (Brahmanandam Personal Life): ब्रह्मानंदम ने शादी कर ली है और इनके दो बच्चे है | ब्रह्मानंदम तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में 1986 से काम कर rahe है और ये अभी हैदराबाद में रह रहे है | ब्रह्मानंदम अपना जन्मदिन हर साल 1 फरवरी को अपनी पूरी फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते है और अपने फैन्स को शुक्रिया अदा भी करते है |
ब्रह्मानंदम की फिल्म (Brahmanandam Movie List): ब्रह्मानंदम ने अपने फिल्म कैरियर में अनेको तेलुगु फिल्मों में काम किए है, जिनमें कुछ हिट फिल्मों के नाम इस प्रकार है – Rajendrudu Gajendrudu (1993), Abbaigaru (1993), Alluda Majaka (1995), Premaku Velayara (1999), इंद्रा (2002), Simhadri (2003), Advi Ramudu (2004), Venky (2004), Athadu (2005), Vikramarkudu (2006), जलसा (2008), रेडी (2008), किक (2009), Dookudu (2011), नायक (2013), Attarintiki Daredi (2013), Race Gurram (2014), सन ऑफ सत्यामुर्ति (2015), ब्रूस ली – द फाइटर (2015), सरदार गब्बर सिंह (2016) और Sarrainodu (2016) etc.
Note: ब्रह्मानंदम की जीवनी (Brahmanandam Biography in Hindi) के बारे में आपने पढ़ा और उनके बारे में कुछ जानकारियां हासिल की, अगर आपको भी ब्रह्मानंदम की जीवनी (Brahmanandam Biography in Hindi) से related कुछ भी information पता हो तो आप नीचे comment box में लिखकर बता सकते है या मेरे ई-मेल आईडी पे लिखकर आप send कर सकते है