बीट जंगली विडियो सोंग रिलीज कर दी गयी है और इस गाने को लिया गया है बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दिल जंगली‘ से | यह एक रोमांटिक ट्रेवल सोंग है और इस गाने को बेहद ही खुबसूरत तरीके से गाया है अरमान मलिक और प्रकृति कक्कर ने जबकि इस गाने को संगीत दिया है तनिष्क बग्ची ने | बीट जंगली सोंग को लिखा है तनिष्क बग्ची और वायु ने |

बीट जंगली विडियो सोंग को फिल्माया गया है तापसी पन्नू और सकीब सलीम के बीच और इस गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री को बेहद ही खुबसूरत तरीके से दिखाया गया है | इस गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया ने 2 फरवरी 2018 को रिलीज किया था |
बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दिल जंगली’ में तापसी पन्नू और सकीब सलीम के अलावा अभिलाष थपलियाल, निधि सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव और आयेशा कदुस्कर भी नजर आएंगे | इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के जरिए बनाया गया है | बीट जंगली विडियो सोंग को देखने के लिए नीचे के विडियो पे क्लिक करके देख सकते है |
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है आलेय सेन ने जबकि की प्रोडूस किया है दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, मुदित जैन और मयंक जैन ने | यह फिल्म 16 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी |