आशीष विद्यार्थी की जीवनी विवरण (Ashish Vidyarthi Biography in Hindi) : आशीष विद्यार्थी एक भारतीय फिल्म अभिनेता है, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम करते है | इनका जन्म 19 जून 1962 को कण्णूर, केरला, भारत में हुआ था | आशीष ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही काम नहीं किए है बल्कि तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु सिनेमा में भी काम किए है | ये अगर लोगो के बीच फेमस हुए है तो अपने विलन किरदार की वजह से | आशीष विद्यार्थी की पहली फिल्म ‘आनंद’ जो साल 1986 में कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी और इनकी पहली हिंदी फिल्म ‘काल संध्या’ जो साल 1991 में रिलीज हुई थी |

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन्होने अपनी पहचान 1942: ए लव स्टोरी (1993), द्रोहकाल (1994), बाजी (1995), नाजायज (1995), जीत (1996), भाई (1997), जिद्दी (1997), मेजर साब (1998), सोल्जर (1998), वास्तव: द रियलिटी (1999), अंश: द डेडली (2002) जैसी हिट फिल्मों से बनाई |
अगर आशीष विद्यार्थी की फैमिली की बात करे तो इनके पिता का नाम गोविन्द विद्यार्थी, जो एक मलयाली थिएटर पर्सनालिटी है, जबकि इनके माँ का नाम रेबा विद्यार्थी, एक कत्थक डांसर है | आशीष ने अपने सरनेम अपने पिता से लिए है, जबकि इनके पिता ने फ्रीडम फाइटर गणेश शंकर विद्यार्थी से सरनेम लिए थे, जिनकी निधन भारत के विभाजन के दौरान कानपूर में हुआ था |
आशीष साल 1969 में दिल्ली चले आए और वहां से भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय से पढ़ाई की और वहीँ से इन्होने अपनी एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए डोमेस्टिक और कॉमेडी रोल के लिए अवार्ड्स भी जीते है | उसके बाद इन्होने हिन्दू कॉलेज में एडमिशन लिया और हिस्ट्री होनोर्स में बीए की पढ़ाई की | आशीष विद्यार्थी ने साल 1995 में अपनी फिल्म ‘द्रोहकाल’ के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए भी अवार्ड जीता |
आशीष विद्यार्थी की निजी जीवन (Ashish Vidyarthi Personal Life): बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने राजोशी बरुआ से शादी की | आशीष की ऊंचाई 5 फीट 10 इंचेस की है | ये अपना जन्मदिन हर साल 19 जून को अपनी पूरी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करते है |
आशीष विद्यार्थी की फिल्म (Ashish Vidyarthi Movie List): इन्होने अपने फिल्म कैरियर में बहुत सारे हिंदी, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी हॉलीवुड फिल्मों में काम किए है, इनमें कुछ हिट फिल्मों के नाम इस प्रकार है – आनंद (1986), 1942: ए लव स्टोरी (1993), सरदार (1993), द्रोहकाल (1994), बाजी (1995), नाजायज (1995), जीत (1996), भाई (1997), जिद्दी (1997), मेजर साब (1998), सोल्जर (1998), यमराज (1998), हसीना मान जाएगी (1999), अर्जुन पंडित (1999), जानवर (1999), वास्तव: द रियलिटी (1999), बादल (2000), कहो ना…प्यार है (2000), रिफ्यूजी (2000), मधुरी (2000), एक रिश्ता: द बोंड ऑफ लव (2001), अंश: द डेडली पार्ट (2002), अब के बरस (2002), क्या यही प्यार है (2002), लॉ एंड आर्डर (2002), एक और एक ग्यारह (2003), एलओसी: कारगिल (2003), बॉर्डर हिंदुस्तान का (2003), दम (2003), किस्मत (2004), एके-47 (2004), मेरे जीवन साथी (2006), पोकिरी (2006), क्रांति (2006), नायक (2006), आवारापन (2007), चिरुथा (2007), तुलसी (2007), भीमा (2008), डैडी कूल (2009), फाइटर (2011), बर्फी! (2012), नायक (2013), बादशाह (2013), भाई (2013), आर…राजकुमार (2013), हैदर (2014), रंग रसिया (2014), किक 2 (2015), अग्नि 2 (2015), हीरो 420 (2016).
Note: आशीष विद्यार्थी की जीवनी (Ashish Vidyarthi Biography in Hindi) के बारे में आपने पढ़ा और उनके बारे में कुछ जानकारियां हासिल की, अगर आपको भी आशीष विद्यार्थी की जीवनी (Ashish Vidyarthi Biography in Hindi) से related कुछ भी information पता हो तो आप नीचे comment box में लिखकर बता सकते है या मेरे ई-मेल आईडी पे लिखकर आप send कर सकते है |