अली जफर की जीवनी विवरण (Ali Zafar Biography in Hindi) : अली मोहम्मद जफर जिन्हें अली जफर के नाम से भी जानते है | ये एक पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता, गायक, सोंगराइटर, संगीतकार और पेंटर है, जो पाकिस्तानी और बॉलीवुड हिंदी फिल्मों के लिए काम करते है | इनका जन्म 18 मई 1980 को लाहौर, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था | अली जफर एक ऐसे पाकिस्तानी अभिनेता है जिन्होनें अपने आप को हिंदी बॉलीवुड सिनेमा में स्थापित किया है | इनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ जो साल 2010 में रिलीज हुई और इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड से नोमिनेट भी किया गया |

इन्होनें अपने फिल्म कैरियर में चार लक्स स्टाइल अवार्ड और एक फिल्मफेयर अवार्ड नॉमिनेशन हासिल की | इसके अलावा इन्होनें टेलीविजन सीरियल में भी काम किए है जैसे – कॉलेज जीन्स (1999), कांच के पार (2000) और लंडा बाजार (2002).
अगर अली जफर की फैमिली की बात करे तो इनका जन्म एक पंजाबी फैमिली में हुआ है और इनके पिता का नाम मोहम्मद जफरुल्ला और माँ का नाम कँवल अमीन, जो यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के प्रोफेसर है | जफर के दो भाई जैन और डैन्याल जफर, ये दोनों एक कमर्शियल मॉडल है |
इन्होनें अपनी स्कूल की पढ़ाई C.A.A. Public School से किया, फिर उसके बाद इन्होनें अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई Government College of Lahore और National College of Arts से पूरी की |
अली जफर ने अपनी कैरियर की शुरुवात लाहौर के एक Pearl Continental Hotel में sketch artist से शुरू किया | उसके बाद इन्होनें टेलीविजन सीरियल में एक्टिंग करना शुरू कर दिया | इन्होनें एक एल्बम ‘हुका पानी’ में पहली बार म्यूजिशियन के रूप में काम किए और यह एल्बम साल 2003 में रिलीज हुई | इस एल्बम की कॉपी 600,000 के करीब पुरे वर्ल्डवाइड में सेल हुआ और बहुत सारे अवार्ड्स भी इस एल्बम ने जीते |
अली जफर की निजी जीवन (Ali Zafar Personal Life): इनका अफेयर्स आयेशा फाजली से बहुत दिनों से चल रहा था और 28 जुलाई 2009 को लाहौर में अली जफर ने अपनी लम्बी समय से चली आ रही गर्लफ्रेंड आयेशा फाजली से शादी कर ली | इन दोनों कपल्स ने 6 मार्च 2010 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और इनके बेटे का नाम अजान जफर रखा गया | उसके बाद 23 फरवरी 2015 को आयेशा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिनका नाम एलिजा जफर रखा गया | अली जफर की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.alizafar.net/
अली जफर की फिल्म (Ali Zafar Movie List): पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता और गायक अली जफर ने अपने फिल्म कैरियर में बहुत सारे हिंदी बॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्मों में काम किए है जैसे तेरे बिन लादेन (2010), लव का द एंड (2011), मेरे ब्रोदर की दुल्हन (2011), लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क (2012), चश्मे बद्दूर (2013), टोटल सियपा (2014), किल दिल (2014), तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव (2016), डियर जिंदगी (2016).
Note: अली जफर की जीवनी (Ali Zafar Biography in Hindi) के बारे में आपने पढ़ा और उनके बारे में कुछ जानकारियां हासिल की, अगर आपको भी अली जफर की जीवनी (Ali Zafar Biography in Hindi) से related कुछ भी information पता हो तो आप नीचे comment box में लिखकर बता सकते है या मेरे ई-मेल आईडी पे लिखकर आप send कर सकते है |